घरेलू ई कामर्स कम्पनियों पर ई कामर्स के नियम क्यों नहीं?
1 फ़रवरी से जब से ई कामर्स में एफडीआइ पॉलिसी के नियम लागू हुए हैं तब से देश के ई कामर्स बाज़ार में विभिन्न प्रकार की त्राहि मची हुई है जबकि ऐमज़ान और फ्लिपकार्ट जैसी कम्पनियों को अपने पोर्टल से अनेक प्रकार के सामानों को हटाना पड़ा है जिससे यह साफ़ होता है की पूर्व वर्षों में ये पोर्टल अपने फ़ायदे के लिए जमकर पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे