वित्त मंत्री की कर कटौती की घोषणा : सेंसेक्स 1601अंक से अधिक का उछला,निफ्टी 363 अंक ऊपर
(जी.एन.एस) ता. 20 मुंबई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से घरेलू कंपनियों पर लगने वाले कॉरपोरेट टैक्स में छूट की घोषणा से भारतीय शेयर बाजारों में भारी उछाल आ गया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1601 अंक बढ़कर 37,695.74 पर और निफ्टी 363.75 अंक चढ़कर 11,068.55 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई।