घर छोड़ने का बहाना बना मासूम को बनाया हबस का शिकार
(जी.एन.एस) ता 16 बाराबंकी। लोनीकटरा थानाक्षेत्र के एक गांव में मोटर साइकिल से घुमाने के बहाने युवक ने पांच साल की मासूम को कथित तौर पर अपनी हवस का शिकार बना डाला। पुलिस ने शनिवार को बताया कि वारदात शुक्रवार की है। एक मजदूर खेत पर गेहूं की सिंचाई करने गया था। उससे मिलने उसकी दो बेटियां (उम्र पांच और छह वर्ष:) खेत पर गई थीं। वहीं पड़ोसी युवक मोहित(18)