घर में रह रहे किराएदार युवकों ने मासूम बच्चों के सामने की महिला की निर्मम हत्या
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र के सेक्टर 14 के दो बटा पार्क के सामने घर में तीन युवकों ने महिला हरजीत कौर (35) की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। युवकों ने महिला की हत्या उसकी आठ वर्षीय बेटी और छह वर्षीय बेटे के सामने की। युवक इसी घर में किराएदार थे। समय पर किराया नहीं देने पर महिला अक्सर इन्हें किराया देने के लिए टोकती थी, इसी