घाघरा नदी में हो रही कटान रोकने के लिए बाढ़ विभाग में बोल्डर पत्थरों की ठोकरें बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा
रामनगर बाराबंकी।तहसील के कुसौरा गाँव के पास कटान की संभावना जानकर बाढ़ विभाग ने बोल्डर पत्थरों की तीन ठोकरें बनाने का प्रस्ताव शासन भेजा था मगर उसे मंजूरी नहीं मिली। यदि उस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती तो नदी की कटान से बाँध को खतरा न रहता।तहसील के कुसौरा गान्व के पास सरयू नदी की एक धारा बांध के नजदीक बह रही है।पिछली बार भी इसी स्थान पर नदी की