घाट की गुणी स्थित जैन मन्दिर से चोर 500 साल पुरानी अष्टधातु और पाषाण की 30 मूर्तियों चोरी कर ले गये
जयपुर (G.N.S)। शहर के घाट की गुणी इलाके में रविवार को देर रात दिगम्बर जैन मंदिर पार्श्वनाथ (बोहरा जी) में चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर करीब 500 साल पुरानी अष्टधातु और पाषाण से बनी 30 मूर्तियों सहित कई अन्य कीमती सामान चुरा कर ले गये। सूचना मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार दिगम्बर जैन मन्दिर पार्श्वनाथ (बोहरा जी) में रविवार देर रात चोरों