घायल बाघ चिकित्सकों की निगरानी में मुकुंदपुर टाइगर सफारी शिफ्ट
उमरिया। जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शुक्रवार को जंगल में घायल मिले बाघ को पार्क प्रबंधन ने देर रात रेस्क्यू कर मुकुंदपुर टाइगर सफारी एंड जू में शिफ्ट किया है जहां वन्य जीव चिकित्सकों की निगरानी में घायल बाघ का उपचार जारी है। विदित हो कि गश्ती दल को शुक्रवार की सुबह खितौली कोर परिक्षेत्र के हवामहल कैंप के समीप एक बाघ जिसकी उम्र महज दो से ढाई