घूमर डांस के वक़्त दीपिका पादुकोण को पता ही नहीं था कौन है पद्मावती
(जी.एन.एस) ता 09 मुंबई दीपिका पादुकोण ने फिल्म पद्मावती में अपनी शूटिंग की शुरुआत घूमर डांस से की लेकिन इस गाने की शूटिंग के समय तक दीपिका को पद्मावती के बारे में बहुत कुछ पता ही नहीं था। एक दिसंबर को रिलीज़ हो रही संजय लीला भंसाली की पद्मावती के लिए इन दिनों प्रमोशन पर निकलीं दीपिका ने एक बातचीत में कहा कि उनके लिए फिल्म का घूमर गाना शूट