चंडीगढ़ : टेलर शॉप में लगी आग, कपड़े हुए राख
(जी.एन.एस) ता.13 चंडीगढ़ बापूधाम कॉलोनी स्थित एक टैलर शॉप में अचानक से भड़क गई। आग शॉप की पहली मंजिल पर स्थित वर्कशॉप में भड़की और 2 सिलाई मशीनें, कपड़े के थान जलकर खाक हो गए। वर्कशाप में काम कर रहा कारीगर तुरंत निकल गया और जानी नुक्सान नहीं हुआ। शॉप के संचालक व कालोनी वासियों ने आरोप लगाया कि कंट्रोल रूम पर सूचना देने के 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड