चंडीगढ़, दिल्ली, पानीपत व गुरुग्राम रूट पर आमदानी बढ़ाएगा हिसार डिपो
(जी.एन.एस) ता.16 हिसार चंडीगढ़, दिल्ली, पानीपत व गुरुग्राम रूट पर अब जल्दी ही ए.सी. बसें दौड़ती नजर आएंगी। हिसार डिपो की ओर से 12 ए.सी. बसों की डिमांड मुख्यालय भेजी है, ताकि लंबे रूटों पर बसें दौडऩे से रोडवेज की इन्कम में भी बढ़ौतरी की जा सकें। खास बात यह है कि चंडीगढ़, दिल्ली, पानीपत और गुरुग्राम रूट पर सवारियों की ओर से ए.सी. बसों की डिमांड की जा रही