चंडीगढ़-मनाली NH पर आपस में 4 वाहनों की टक्कर, लगा लंबा जाम
(जी.एन.एस) ता. 20 बिलासपुर चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय मार्ग के पास एक सड़क हादसा पेश आया है। जहां 4 गाड़ियों की टक्कर हो गई। जिसमें चालकों को हल्की चोटें आई हैं। इस हादसे बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। दरअसल यह हादसा रछोहपुल के पास सुबह 10 बजे के अास पास हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रक स्वारघाट से बिलासपुर की तरफ जा रहा था तीखे मोड़