चंडीगढ़ व अरुणाचल प्रदेश की शराब लेकर जा रहा तस्कर गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 21 जालंधर ए.सी.पी. सैंट्रल हरसिमरत सिंह छेतरा ने बताया कि थाना रामामंडी की दकोहा (नंगल शामा) पुलिस चौकी की पुलिस ने अवैध शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार किया है। एस.एच.ओ. रामा मंडी सुलक्खन सिंह के नेतृत्व में चौकी दकोहा के प्रभारी मदन सिंह द्वारा काकी पिंड चौक (होशियारपुर रोड) से पकड़ा गया आरोपी यशपाल सिंह विंकल उर्फ रिंकल पुत्र बलबीर सिंह निवासी ढन्न मोहल्ला थाना डिवीजन नं. 3