चक्रवात शाम्या के बाद 35 शहरों, 4,863 गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है : कनुभाई देसाई
(जी.एन.एस) ता.22 गुजरात 140 किमी की अधिकतम गति वाले चक्रवात बिपरजॉय के भूस्खलन के कारण सौराष्ट्र-कच्छ के आठ जिलों और उत्तरी गुजरात के दो जिलों में बिजली बुनियादी ढांचे का ट्रांसमिशन-वितरण नेटवर्क क्षतिग्रस्त हो गया। चक्रवात शाम्या के चार दिनों के भीतर 35 शहरों, 4,863 गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई ने यह बात कही.यम्फागदान और चार बिजली वितरण कंपनियों के इंजीनियरों, तकनीकी