चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ एकीकृत चुनाव तिथि 19 जनवरी तय
लखनऊ 7 दिसम्बर। प्रमुख सचिव कार्मिक वं कार्मिक संघों की मान्यता निमयावली 1979 के मतानुसार उ.प्र. चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने पुनः 7 दिसम्बर 2017 को एकीकृत निर्वाचन हेतु बैठक बुलाई इस बैठक में एक बार पुनः आमत्रण के बावजूद इस बैठक में एक गुट के महामंत्री बजरंगबली यादव की अनुपस्थिति उपस्थिति नही हुए। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए महासंध के अध्यक्ष रामराज दुबे ने सर्वसम्मति से निर्णय