चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती रोकने वाले शासनादेश की प्रतियाॅ जलाएगा महासंघ
लखनऊ । उ.प्र. चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का प्रदेष अध्यक्ष राम राज दुबे ने कहा कि मितव्ययिता के नाम पर चतुर्थ श्रेणी की भर्ती रोके जाने का निर्णय बेइमानी है। संसाधनों का अधिकतम उपयोग विकास कार्याें में किए जाने के उद्देश्य प्रशासनिक व्यय में मितव्ययिता के नाम पर केवल चतुर्थ श्रेणी की भर्ती पर प्रतिबंध का पूरे प्रदेश में विरोध और कर्मचारियों में आक्रोष है। उन्होंने कहा कि यदि