चमोली त्रासदीः ड्रोन तथा रिमोट उपकरणों की मदद से बचाव अभियान जारी, 34 शव बरामद
(जी.एन.एस) ता. 11देहरादूनउत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को बाढ़ से क्षतिग्रस्त तपोवन-विष्णुगाड परियोजना की गाद से भरी सुरंग में फंसे 25-35 लोगों तक पहुंचने के लिए बचाव दलों ने बुधवार को ड्रोन तथा रिमोट सेंसिंग उपकरणों की मदद ली। वहीं अब तक 34 शव बरामद हो चुके हैं और करीब 170 अन्य लापता हैं। ऋषिगंगा घाटी में पहाड़ से गिरी लाखों मीट्रिक टन बर्फ के कारण ऋषिगंगा और धौलीगंगा