चरस की खेप लेकर रेन शैल्टर में बैठी थी महिला
(जी.एन.एस) ता. 02कुल्लूपतलीकूहल पुलिस ने एक महिला को 506 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पतलीकूहल पुलिस की एक टीम एएसआई जगदीश चन्द की अगुवाई में गश्त पर थी। इस दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग-3 पर 16 मील के पास बने रेन शैल्टर में एक महिला बैठी थी जो पुलिस को देखकर घबरा गई। पुलिस ने शक के आधार पर महिला की तलाशी ली