चलती कार में बना रहे थे विडियो, खाई में गिरी कार, मौत का विडियो वायरल
(जी.एन.एस) ता.27 नैनीताल उत्तराखंड के पहाड़ों में घूमने आए तीन युवकों के लिए यात्रा घातक साबित हुई। चलती हुई कार में युवक विडियो बना रहे थे। इसी दौरान अचानक कार पहाड़ी पर एक घुमावदार मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और ऐक्सिडेंट हो गया। इस ऐक्सिडेंट का विडियो युवकों के मोबाइल में शूट हो गया। गुरुवार को जांच कर रही पुलिस को युवक के मोबाइल से यह मौत का विडियो मिला।