चलो चले प्रकृति की ओर… 135 करोड पौधे रोपे, वृक्ष महाकुंभ मनाये..!
(जी.एन.एस) ता. 12पूरे देश में मानसुन धीरे धीरे सक्रिय हो रहा है। कहीं बाढ भी आइ है। आसाम और अरूणाचल में बाढ के आसार है। कहीं इतना ज्यादा बारिश नहीं हुवा, कहीं किसान आसामान की ओर ताक रहे है और काले मेघा…काले मेघा….पानी तो बरसाओ…की गुहार कर रहे है वरूण देवता से। बारिश का सीधा संबंध प्रकृति और पेड पौंधे तथा जंगल के साथ है। शायद इसीलिये युपी सरकार ने