चांदी के रथ पर आज शाही ठाठ से निकलेगी तीज माता, देशी-विदेशी पावणे करेंगे दीदार, ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
जीएनएस न्यूज़ जयपुर: राजधानी जयपुर में तीज माता की शाही सवारी आज शाम 5.45 बजे से निकलेगी। इस सवारी में सिटी पैलेस के जनाना ड्योढ़ी से लवाजमे के बच निकलने वाली तीज माता चांदी की पालकी में विराजमान रहेगी। सबसे आगे हाथी पर पंचरंगा ध्वज माता की सवारी की अगुवानी करेगा। सवारी में सबसे आगे विशालकाय हाथी पर पचरंगा थामे राज परिवार के सेवादार निकलेंगे। इसके बाद 4 ऊंट, 4