चाय की गुणवत्ता बचाए रचाने को 25 तारीख तक चाय फैक्ट्री बंद रखने की मांग
(जी.एन.एस) ता 13 जलपाईगुड़ी चाय की गुणवत्ता बचाए रचाने को उत्तर बंगाल के खुदरा चाय किसान समितियो ने आगामी 25 दिसंबर तक सभी चाय फैक्ट्री बंद करने की मांग की है। उक्त मांगो को लेकर आगामी 18 तारीख को टी बोर्ड के जलपाईगुड़ी आंचलिक दफ्तर के उत्तर बंगाल के सभी चाय फैक्टरी व चाय से जुड़े श्रमिक संगठनो के प्रतिनिधियो को लेकर बैठक बुलाई गई है।मयनागुड़ी मे आयोजित विशेष कार्यशाला