चाय की दुकान में चलता होमगार्ड कार्यालय
(जी.एन.एस) ता. 31 कानपुर कन्नौज के तालग्राम ब्लाक में होमगार्ड की ब्लाक स्तर की कंपनी है लेकिन इनका आफिस कभी चाय की दुकान तो कभी किसी मैदान या पार्क में लगता है। सुविधाओं को छोड़िए काम करने के लिए ब्लॉक स्तर पर कम्पनी के पास एक आफिस तक नहीं है। गुरुवार को ब्लॉक ऑर्गनाइजर राम कुमार ने गुरसहायगंज कोतवाली के बाहर चाय की दुकान पर ही अपना आफिस लगा लिया।