चाय-पकोडा पोलिटिक्स में उलझकर न रह जाए यह सोने की चीडिया का देश
देश में इस समय संसद का बजटसत्र चल रहा है। राष्ट्रपति कोविंद द्वारा दीये गये अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए सासंद ओऱ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाहने अपने संबोधन में जमकर कांग्रेस पर हल्ला बोला है। विशेषकर बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होने भाजपा ओर सरकार की ओर से अपना पक्ष रखते हुए कहां की बेरोजगारी से अच्छा है की पकोडे बेचना। उन्हो ने जीएसटी को गब्बरसिंघ टेक्स