चाय में नशीला पदार्थ मिला बेहोश करके लूटी NRI महिला
(जी.एन.एस) ता. 24 लुधियाना चोर-लुटेरों ने भी वारदात का तरीका बदल लिया है। पहले सड़कों, मोहल्लों में महिलाओं और घरों को निशाना बनाते थे लेकिन अब फ्रैंडली ढंग से घर के अंदर दाखिल होकर लूटते हैं। एक ऐसे ही मामले में किराए पर लेने के लिए कमरा देखने आए व्यक्ति ने एन.आर.आई. महिला को निशाना बना लिया। बहाने से घर में घुसे आरोपी ने चाय में नशीला पदार्थ महिला दिया