चारबाग स्टेशन के सरकुलेटिंग में 94 लाख होंगे खर्च
लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन के सरकुलेटिंग की हालत बदतर है। यहां पर बना गांधी पार्क बदरंग हो चुका है। यात्रियों को वाहन खड़े करने के लिए भी उचित स्थान नहीं है। रेलवे ये दुश्वारियां अब दूर करने जा रहा है। इसके लिये उत्तर रेलवे 94 लाख रुपये खर्च करेगा। उत्तर रेलवे डीआरएम सतीश कुमार ने रविवार निरीक्षण कर अधिकारियों को काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इनके साथ मौके