चारा के बाद लारा घोटाला की सजा भुगतने के लिए भी तैयार रहे लालू: मंगल पांडेय
(जी.एन.एस) ता. 25 पटना चाईबासा कोषागार से चारे के नाम पर अवैध निकासी मामले में रांची सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को पांच साल की सजा सुनाए जाने को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने स्वागतयोग्य बताया है। उन्होने कहा है कि अब चारा घोटाला के बाद लारा घोटाला की सुनवाई और सजा भुगतने के लिए भी लालू कुनबा तैयार रहे। लालू पर आए फैसले से आहत