चार मिठाई दुकानों की बिक्री 10 करोड़ रुपये
(जी.एन.एस) ता. 14 जमशेदपुर शहर की चार मिठाई दुकानों का सालाना कारोबार करीब 10 करोड़ रुपये का है। इसका पता आयकर विभाग को सर्वे के बाद चला। जमशेदपुर के प्रधान आयकर आयुक्त अविनाश किशोर सहाय ने बताया कि उनके विभाग ने जमशेदपुर के चार प्रमुख मिष्ठान्न व्यवसायी शालिग्राम स्वीट्स, छप्पन भोग, गणगौर स्वीट्स व गिरीश चनाचूर के सभी दुकानों और गोदाम में एक साथ सर्वे किया गया। कार्रवाई का आधार