चावल खरीद को लेकर FCI अधिकारी पर लगा रिश्वत लेने का आरोप
(जी.एन.एस) ता. 22 मथुरा शहर के मथुरा गोवर्धन मार्ग स्थित FCI गोदाम में कार्यरत अधिकारी के ऊपर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। आरोप है कि अधिकारी धान मील संचालकों से प्रति गाड़ी 10 हजार की अवैध वसूली कर रहा है। वहीं इस मामले के प्रकाश में आने के बाद एडीएम वित्त ने मामले की जांच के रिपोर्ट मांगी है। जानकारी के मुताबिक FCI गोदाम में सरेआम अधिकारी चावल का