चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई
(GNS),07 चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की मंगलवार को देश के दक्षिण में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई. सरकार और पूर्व राष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा, जिस देश का उन्होंने दो कार्यकाल तक नेतृत्व किया, वह शोक में डूब गया है. साथ ही उनकी मौत पर लैटिन अमेरिकी नेताओं ने शोक व्यक्त किया. आंतरिक मंत्री कैरोलिना तोहा ने 74 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति की मौत की पुष्टि की,