चिली में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शन, अब तक 20 की मौत
(जी.एन.एस) ता.18 सैंटियागो राष्ट्रपति सेबस्टियन पिनेरा ने चिली में बीते 4 हफ्ते से जारी हिंसक संघर्ष से निपटने के पुलिस के तौर तरीकों की पहली बार निंदा की है। चिली के लोग सामाजिक और आर्थिक असमानता का विरोध कर रहे हैं। वह देश के उस राजनीतिक संभ्रांत वर्ग का भी विरोध कर रहे हैं जो देश के चुनिंदा अमीर परिवारों से आते हैं और यहां की सियासत में जड़े जमाए