चीन ओपन से बाहर हुए पारुपल्ली कश्यप और बी साई प्रणीत
(जी.एन.एस) ता.07 फुझू अनुभवी भारतीय शटलर परूपल्ली कश्यप और बी साई प्रणीत का चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुरूवार को पुरूष एकल के दूसरे राउंड में आकर सफर समाप्त हो गया। स्टार भारतीय शटलरों के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच कश्यप को दूसरे राउंड में सातवीं वरीय डेनमाकर् के विक्टर एक्सेलसेन के हाथों 13-21, 19-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। अन्य एकल खिलाड़ी प्रणीत की चुनौती चौथी वरीय डेनमाकर् के आंद्रेस एंटोनसेन