चीन का जासूसी मामला: भारतीय कंपनियों में चीनी निवेश की जांच हो – कैट
नई दिल्ली। चीनी कम्पनी झिन्हुआ द्वारा भारत में जासूसी करते हुए पकडे जाने के मामले और इसी श्रंखला में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित देश के 10 हजार लोगों पर जासूसी निगाह रखने के ममले के मद्देनज़र कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने केंद्र सरकार से कड़े शब्दों में मांग की है की चीनी की विभिन्न कंपनियों द्वारा भारत की जिन भी कंपनियों में निवेश किया गया है। उन सब की