चीन के क्युइंगबाइजिआंग में महसूस किए गए 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके
(जी.एन.एस) ता. 03 बीजिंग कोरोनावायरस का कहर झेल रहे चीन में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक दक्षिण पश्चिम चीन के शिचुआन प्रांत के क्युइंगबाइजिआंग जिले में सोमवार को 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति से निपटने के लिए अपात कदम उठाए जा रहे हैं। चीनी भूकंप नेटवर्ट केन्द्र (सीईएनसी) के अनुसार भूकंप का केन्द्र 30.74 डिग्री उत्तरी अक्षांश