चुनावः बच्चों को संभालेंगी आंगनबाड़ी वर्कर और माताएं डालेंगी वोट
(जी.एन.एस) ता. 30 शिमला गद्दा, दरी और बच्चों के लिए खिलौने के साथ हल्के गर्म पानी की व्यवस्था। मंडी जिले के सुंदरनगर निर्वाचन क्षेत्र के 42 मतदान केंद्रों में कुछ ऐसी व्यवस्था होगी। अलग से कमरा होगा और बच्चों को संभालने के लिए दो महिला कार्यकर्ता तैनात होंगी। सौ फीसदी मतदान के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर देवश्वेता बानिक के ये प्रयास धरातल पर नजर आएंगे। देवश्वेता वर्ष