चुनाव नजदीक है अन्ना हजारे मैदान में है….
देश के समाज सेवी अन्ना हजारे फिर एक बार मैदान में है कुछ वर्ष पहले उन्होंने भ्रस्टाचार को रोकने और जनलोकपाल की नियुक्ति को लेकर UPA के शासन में दिल्ली के रामलीला मैदान में आंदोलन शुरू किया था। उस वक्त उनके साथी थे किरणबेदी, अरविंद केजरीवाल, वि.के.सिंघ और अन्य। इस वक्त उनके साथ में कौन है और आगे चल कर क्या वे भी केजरीवाल और बेदी की तरह राजनीती में