चुनाव में 25 दिन, अभी महज 26 फीसदी सीटों पर साफ है तस्वीर
जीएनएस न्यूज़ जयपुर। प्रदेश के विधानसभा चुनावों में महज 25 दिन बचे हैं। नामांकन की प्रक्रिया भी सोमवार से शुरू हो गई और पहले दिन कई नेताओं ने नामांकन भर भी दिया है। चुनाव इतना नजदीक होने के बावजूद प्रदेश की 200 में से महज 52 सीटों यानि 26 प्रतिशत सीटों पर दोनों बड़े दलों यानि बीजेपी व कांग्रेस दोनों के चेहरों की तस्वीर साफ हुई है। भाजपा ने उम्मीदवारों