चूनामिट्टी का ढूहा भरभराकर गिरा, तीन की गई जान – एक का इलाज जारी
सोनभद्र । उत्तरप्रदेश – मध्यप्रदेश की जद के सोनभद्र जनपद का अनपरा थाना इलाका जहां की झिंगुरदह पहाड़ी में चूना मिट्टी का टीला ढहा । तीन लोगों के प्राणपखेरू उड़े जबकि जख्मी हुए एक व्यक्ति का उपचार चल रहा है। मृतकों में एक पुरूष और दो महिलाएं शामिल हैं। गैरप्रतिबंधित हैं चूना मिट्टी की पहाड़ियां जहाँ से दशकों से मिट्टी निकाल कर सफाई पुताई करने का काम जारी है। घरों