चूहे को पकड़ने के ग्लू ट्रैप में सांप भी फंस सकता है, रहे सतर्क
(जी.एन.एस) ता. 07बेंगलुरु अगर आपने घर के बाहर चूहे को पकड़ने के लिए ग्लू ट्रैप रखा हुआ है, तो सतर्क हो जाइए क्योंकि इसमें सांप भी फंस सकता है। बेंगलुरु में फॉरेस्ट सेल के अधिकारियों के अनुसार उनके पास एक महीने में 15 से 20 केस ऐसे आ रहे हैं, जिसमें चूहे की बजाय सांप, चिड़िया, गिलहरी, बिल्ली के छोटे बच्चे फंस जा रहे हैं। बीबीएमपी फॉरेस्ट सेल के वॉलन्टियर