चेतन भगत से बिहार के राज परिदवार को लगी ठेस, माफी मांगी
(जी.एन.एस) ता.08 चेतन भगत ने अपनी नॉवेल ‘हाफ़ गर्लफ्रेंड’ के लिए लिखित में माफ़ी मांगी है। दरअसल चेतन भगत पर आरोप था कि उन्होंने 2014 में प्रकाशित अपनी नॉवेल ‘हाफ़ गर्लफ्रेंड’ में बिहार के डुमरांव गांव के राज परिवार को गलत तरीके से दिखाया था। इस राजपरिवार के सदस्यों ने 2016 में भगत पर 1 करोड़ रूपए का मुकदमा ठोक दिया था। साथ ही उनकी अगली किताबों पर रोक की