चेतावनी: हाथी को परेशान किया तो हो सकती है 7 साल की सजा
(जी.एन.एस) ता. 20 कोयंबटूर ईंट भट्ठी में काम करने वाले एक मजदूर के मादा हाथी को परेशान करने वाला विडियो सामने आने के बाद वन विभाग ने लोगों को चेतावनी जारी की। अधिकारियों की एक टीम ने थडागम में एक ईंट भट्ठे में काम करने वाले मजदूर को हिरासत में लिया साथ ही बताया कि वाइल्डलाइफ प्रॉटेक्शन ऐक्ट के तहत 7 साल की सजा भी हो सकती है। कोयंबटूर सर्कल