चेन्नई: 76 हजार के जूते चोरी, बिजनसमैन ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
(जी.एन.एस) ता. 18 चेन्नई सोने और गहनों की चोरी तो आम बात हो गई लेकिन जूते चोरी की शिकायत पर चेन्नई की सचिवालय कॉलोनी पुलिस भी हैरान रह गई। एक बिजनसमैन ने अपने घर से 76 हजार रुपये के 10 जोड़ी फुटवेयर के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता का नाम अब्दुल हफीज है। पेशे से बिजनसमैन और किलपॉक में दीवान बहादुर शनमुगम स्ट्रीट के निवासी अब्दुल ने पुलिस