चेयरपर्सन कृष्णा गहलावत ने राई को दी 37 करोड़, 41 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात
– राई में 29 करोड़ 18 लाख की लागत से सडक़ें तथा 8 करोड़ 23 लाख से हो रहा मंडियों का निर्माण – 4 करोड़ 43 लाख की लागत से 17 किलोमीटर तक की सडक़ें हो चुकी पूर्ण – करोड़ों की लागत से बनने वाली दर्जनभर सडक़ों के लिए मांगी गई स्वीकृति: कृष्णा गहलावत – किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए सडक़ों का बेहतरीन होना अति आवश्यक : चेयरपर्सन