चैंपियंस लीग : रियल मेड्रिड को हैट्रिक से रोकना चाहेगा लिवरपूल
(जी.एन.एस) ता.26 कीव यूरोपीय फुटबॉल की सबसे प्रतिष्ठित क्लब प्रतियोगिता-चैम्पियंस लीग के इतिहास में सबसे सफल स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड शनिवार रात यहां के ओलंपिस्की स्टेडियम में 13वीं बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगा जबकि इस सीजन में शानदार फॉर्म में चले रहे अपने फॉरवर्ड खिलाडिय़ों के दम पर इंग्लिश क्लब लिवरपूल दिग्गज खिलाडिय़ों से सजे रियल को लागातर तीसरी बार खिताब तक पहुंचने से रोकना चाहेगा। लिवरपूल ने