चोकसी को लेकर भारत की तरफ से कोई आग्रह नहीं किया गया: एंटिगा और बारबुडा के विदेश मंत्री
(जी.एन.एस) ता. 28 नई दिल्ली एंटिगा और बारबुडा सरकार ने कहा कि वह बिजनसमैन मेहुल चोकसी को डिपोर्ट करने के बारे में सोचती अगर भारत की तरफ से इसे लेकर कोई आग्रह किया गया होता क्योंकि वे खुद नहीं चाहते कि ऐसे लोग उनके देश में रहें। इसके साथ ही वहां के विदेश मंत्री ने इस बात की तरफ इशारा किया कि अगर भारत आग्रह करता है तो वह चोकसी