चोपन (सोनभद्र):विद्यालय में लगा पोल दे रहा दुर्घटना को दावत
चोपन (सोनभद्र) : चोपन बैरियर-सिन्दुरिया मार्ग पर सरकारी अस्पताल के समीप स्थित सोन बाल विद्यालय चोपन में लगा विद्युत पोल भविष्य में कभी भी किसी बड़े अप्रिय हादसे का सबब बन सकता है।गौरतलब है कि सोन बाल विद्यालय चोपन वर्ष 1985-86 से संचालित एक वित्त विहीन मान्यता प्राप्त प्राइमरी स्कूल है जिसमें आसपास क्षेत्रों के निर्धन, अति निर्धन परिवारों के बच्चे अध्ययनरत हैं। विद्यालय में लगे विद्युत पोल से विद्युत