चोरी हुई मोटरसायकिल रेल्वे स्टेशन जबलपुर की पार्किग से की बरामद
उमरिया । फरियादी राजेन्द्र साद पटेल निवासी बाबूलाइन पाली द्वारा अपनी डिसकवर मोटर सायकिल आंगनबाड़ी गैरेज के पास खड़ी करके घर सामान लेने गये 15-20 मिनिट बाद वापस आकर देखे तो मोटर सायकिल नही थी आसपास पता किये परंतु कोई पता नही चला कोई अज्ञात चोर मोटरसायकिल चोरी कर ले गया । फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा