चोरों ने महिला वकील के घर में लगाई सेंध, हजारों के सामान पर किया हाथ साफ
(जी.एन.एस) ता. 13 शिमला राजधानी के लोअर खलीनी में शातिरों ने एक महिला वकील के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अर्की की रहने वाली महिला वकील दीपा ठाकुर ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह बीते 6 नवम्बर से अपने रूम में नहीं थी और उन्हें किसी काम से शिमला से बाहर जाना पड़ा था। मंगलवार शाम को जब वह वापस खलीनी आई तो देखा