चौकाघाट मरकामऊ पर दर्जनों स्थानों पर हुए गहरे गड्ढे बरसात मे सड़क के और जर्जर होने की संभावना
रामनगर बाराबंकी। सोमवार को रामनगर की तरफ हाइबे बंद होने से चौकाघाट मरकामऊ की तरफ से निकलने वाले वाहन सड़क के गड्ढों से परेशान रहे।लोडेड वाहनों को बड़ी दिक्क़त हुई।आमने सामने वाहन निकलते समय जाम की नौबत तक आई। यातायात की दृष्टि से रामनगर की यह महत्वपूर्ण सड़क विभाग के उच्च अधिकारियों की उपेक्षा का शिकार है। मरकामऊ से बाबूरिहा मोड़ तक 25 से अधिक गहरे गड्ढे है ।आगे कुछ ठीक