चौका घाट मरकामऊ मार्ग की हालत काफी खराब
रामनगर बाराबंकी। सावन के सोमवार को मार्ग डायवर्जन रहेगा।वाहन चौकाघाट मरकामऊ मार्ग से होकर सफदरगंज निकलकर बाराबंकी लखनऊ जाएंगे।इसी मार्ग से वापस गोंडा बहराइच जाएंगे। मुख्य हाइवे बंद होने पर जिस मार्ग से पूरा यातायात चलेगा उस मार्ग की हालत बहुत खराब है।सड़क जगह जगह धंसी है व नालियां बन गई है।कई जगह सड़क चिटकी हुई है। विभाग ने पैच बनाया है मगर इसके श्रद्धढीकरण कराने की दिशा में काम नहीं