चौटाला के आशीर्वाद से जीतते थे अनिल विज, इस बार हार निश्चित: दिग्विजय
(जी.एन.एस) ता. 26 भिवानी बवानीखेड़ा पहुंचे इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पर जुबानी हमला बोला और कहा कि चौटाला के आशीर्वाद से जीतने वाले अनिल विज के सीएम ना बनने तथा अगली हार को लेकर उनकी सहानुभूति विज के साथ है। इस दौरान दिग्विजय ने सीएलपी लीडर किरण चौधरी के आरोपों पर भी पलटवार किया और कहा कि किरण बताएं